जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजशेखर कुमार ने जामताड़ा शहरी क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों एवं जामताड़ा लैम्पस का औचक निरीक्षण किया
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजशेखर कुमार ने जामताड़ा शहरी क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों एवं जामताड़ा लैम्पस का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकान को ससमय खोलने, भंडार एंव सूचना पटट् संधारित करने, लाभुकों की सूची प्रदर्शित करने, लाभुकों को ससमय खाद्यान्न देने एवं विभाग द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं से अवगत कराने का निदेश दिया। साथ ही सभी लाभुकों से भी अपील किया गया कि वे अपना e-KYC अविलंब करा लें, अन्यथा निकट भविष्य में उनका आवंटन रोके जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों e-KYC मुद्दे पर काफी गंभीर है इस सदंर्भ में बार-बार केन्द्र एवं राज्य स्तर पर बैठक कर अविलंब e-KYC कराने का निदेश प्राप्त हो रहा है। इसके अलावे उन्होंने जामताड़ा लैम्पस में धान अधिप्राप्ति योजना का निरीक्षण किया। साथ ही लैम्पस के भंडारण एवं रख-रखाव का निरीक्षण कर लैम्पस संचालक को किसानों को राज्य सरकार के धान अधिप्राप्ति केन्द्र में अधिक से अधिक धान ब्रिकी करने हेतु प्रोत्साहित करने का प्रचार प्रसार हेतु निर्देश दिया।*_