उपायुक्त कुमुद सहाय ने जिले के 02 निजी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) द्वारा जिला अंतर्गत 02 निजी अस्पतालों यथा पारस एवं परमानंद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मानक के अनुसार अस्पताल संचालन, बेड क्षमता, पॉल्यूशन, फायर सेफ्टी, बायो मेडिकल वेस्ट, साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पारस अस्पताल में प्राप्त पॉल्यूशन सर्टिफिकेट से अधिक बेड के लिए विभाग से परमिशन लेने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा परमानंद अस्पताल में उपायुक्त ने पाया कि अस्पताल में साफ सफाई की काफी कमी है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बना है (अप्लाई किया गया गया है), इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर मानक के अनुसार अस्पताल संचालन में विभिन्न कमियों को लेकर उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने संबंधित अधिकारी को इस संबंध में समुचित कार्रवाई हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*_इस मौके पर_* वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन सहित अन्य मौजूद रहे।