विश्व हिन्दू परिषद जिला समिति देवघर की एक बैठक संपन्न
देवघर: विश्व हिन्दू परिषद जिला समिति देवघर की एक बैठक जिला संपर्क प्रमुख विनोद की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के आगामी कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श करते हुए चरणबद्ध तरीके से सभी कार्यक्रम को संपन्न करने का निर्णय लिया गया। जिला मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि प्रत्येक माह के तिसरे शनिवार को जिला समिति की बैठक होगी और प्रत्येक प्रखण्ड के पालक अपने अपने प्रखण्ड में प्रवास कर वहां के समिति के दायित्ववान सदस्यों के साथ संपर्क कर आगामी होने वाले जिला सह प्रखण्ड प्रशिक्षण वर्ग में अधिक से अधिक सदस्यों के शामिल होने के लिए तैयारी करेंगे। जिला समिति एवं प्रखण्ड समिति के प्रत्येक दायित्ववान सदस्य अपने अपने आवास के समीप के मठ मंदिरों में प्रत्येक सप्ताह सतसंग का आयोजन किया करेंगे जिसमें स्थानीय नागरिकों को शामिल करेंगे। मौके पर प्रांत सह मंत्री राम नरेश सिंह, विभाग मंत्री संजय वर्मा, विहिप जिला मंत्री अशोक कुमार चौधरी, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, जगदीश मंडल विभाग संगठन मंत्री, दुर्गा वाहिनी संयोजिका रीता देवी, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत में मोहनपुर प्रखण्ड के मंत्री एवं प्रखण्ड संयोजक के दायित्व की घोषणा की गई।