आंगनबाड़ी केंद्र कुकरीभाषा के आंगनबाड़ी केंद्र के लिये आश्रित साहिन अफरोज हुई सेविका चयनित
रानीश्वर :
राष्ट्र संवाद संवाददाता
शुभेंदु भट्टाचार्य
शनिवार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता अलबिना बेसरा ने कुकड़ी भाषा गांव ने आश्रित साहिन अफरोज को आश्रिता के रूप में सेविका चयन की हैं ।साहिन कि सास जंहाआरा खातून पूर्व सेविका की 19 अगस्त 2024 को देहांत हो गयी हैं ।शनिवार ग्राम सभा मे 3 उम्मीदवार आवेदन दी थी । जिसमें ,साहिन अफरोज को सबसे ज़्यादा अंक एवं परिवार के आश्रित के आधार चयन किया हैं ।
ग्राम सभा में सुपरवाइजर अनजनी देवी और बुलू घोष, प्रधानाध्यापक मसूदा खातून ,मुखिया जीसू बास्की,
ग्रामीण मंगलू मियां, इस्ताक खान, मंताज, हलीम खान अनवर खान ग्राम प्रधान मकरुद्दीन अंसारी , शेखावत हुसैन ,फारूक अंसारी सादेक अंसारी, ,बाबू साहेब ,गोपीनाथ महातो, दुला राय सहायिका परस्तुन बीबी मिठू राय एवं काफी सदस्य मौजूद थे ।