श्री श्री शीतला माता मंदिर समिति द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बनो प्रतियोगिता में काफी संख्या में बच्चों ने लिया भाग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्री श्री शीतला माता मंदिर समिति द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बनो प्रतियोगिता में काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम रितिका कालिंदी,द्वितीय जिया कुमारी तथा तीसरा पुरस्कार अंकुर आनंद तथा शब्द कुमार को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रघुबर दास ने शिव का रूप धरे बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दी।
श्री दास ने मंदिर समिति की प्रशंशा करते हुए कहा बच्चों में ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में संस्कार के साथ साथ प्रतिभा निखारने का भी अवसर मिलता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि भक्तों की भारी संख्या के मद्देनजर पूजा के लिए विशेष तैयारी की थी। सुबह से ही शिव भक्तों का रेला लगा रहा। महादेव का विशेष श्रृंगार कर पूरे परिसर को नयनाभिराम बल्बों से सजाया गया।
रुद्राभिषेक के साथ रामायण का पाठ महिलाओं के द्वारा श्री गुरुव साहू के साधिन्य में सम्पन्न हुआ। संध्या समय श्री वेदप्रकाश उपाध्याय द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जिसमें एक नामालूम प्रेषणा से झूमते हुए नाचते हुए दरबार में हाजरी लगाते रहे। अंत में भक्तों के बीच खीर का प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
जज के रूप श्रीमती चटर्जी, विशिष्ट अतिथि श्री संजीव दास
हरिशंकर पंडित,कमलेश साहू, राजा बाग,रंजीत सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा,रानी ठाकुर,देबू शी,रामनगिना यादव, बोलटू सरकार,उत्तम साहू,सजल गोपाल,बिमल अग्रवाल,मुरारी अग्रवाल,कंचन दे,निहार पॉल,बजरंग अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल थे।