नाला में एनटीसीपी के साथ संयुक्त जांच अभियान, तम्बाकु और निकोटीन युक्त पान मशाला की बिक्री पर कसा शिकंजा
राष्ट्र संवाद सं
नाला में एनटीसीपी के साथ संयुक्त जांच अभियान के तहत नाला आमबगान बाजार स्थित विभिन्न दुकानों में छापामारी की गई। एसीएमओ डाॅ कालीदास मुर्मू और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बीड़ी पान मशाला आदि बेचने वाले दुकानों में छापामारी की और वस्तु स्थिति का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि तम्बाकु प्रतिबंध और निकोटीन युक्त पान मशाला पर प्रतिबंध लगाया गया है, और इसी पर जांच अभियान चलाया गया। छापामारी में निकोटीन युक्त पान मशाला नहीं मिला, लेकिन ऐसी छापामारी लगातार की जाएगी। इसके अलावा, फूड रेस्टोरेंट और होटलों में भी छापेमारी की जा रही है।एसीएमओ डाॅ कालीदास मुर्मू ने बताया कि छापेमारी में मधुसूदन कलर का उपयोग पाया गया, जिसे नष्ट कर दिया गया और दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी अधिकारी डाॅ सरवीणा सिन्हा, भीबीडी कंसलटेंट रत्नेश कुमार, निकिता कुमारी, नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, एसआई अमृत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।