आयुर्वेदिक चिकित्सक शंकर मुर्मू का निधन, विधायक ने दुःख जताया
घाटशिला राष्ट्र संवाद संवाददाता
चंदनपुर पंचायत के बड़ा गाड़ियास निवासी और श्यामसुन्दरपुर घाट परगना शंकर मुर्मू का निधन हो गया सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती उनके आवास पहुंचकर विधायक ने शोकाकुल परिवार से मिले और सांत्वना दिया एवं दुःख प्रकट किया।
विधायक जी ने कहा आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ थे डॉक्टर शंकर मुर्मू और दूर-दूर से मरीज उनके पास इलाज कराने आते थे सामाजिक और संस्कृत कार्यों में शुक्रिया रहते थे।
मौके पर झामुमो नेता समीर दास,बाबूलाल मंडी,गुहीराम टुडू,आदित्य गिरी,सरकार हेंब्रम,आदि उपस्थित थे।