जम्को की सड़क के ऊपर से 2 महीने से गुजर रहा नाले का गंदा पानी, नहीं हो रही साफ-सफाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
टेल्को क्षेत्र के जेम्को से सलगाझुरी जाने वाली सड़क में बीते दो महीना से नाले का गंदा पानी सड़क के ऊपर से पार हो रहा है
जिसमे की राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जो एरिया की साफ सफाई जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया की देखरेख में आती है जो जम्को में कोई भी प्रकार की साफ सफाई नहीं कर रहा है।
वहीं बुधवार को स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने बताया पानी रोड के ऊपर से पार होने के कारण रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें की पता नहीं चल रहा है और वहां अधिकतर लोग हादसे का शिकार आए दिन हो रहे हैं उन्होंने जिले के उपायुक्त और उपनगर आयुक्त से साफ सफाई की जल्द मांग की है।