]दिल्ली की मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर मंदिर में पूजा-अर्चना की
नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री गुप्ता ने गौरी शंकर मंदिर में भगवान के दर्शन किए और शिव भक्तों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, “इस पावन अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान शिव और माता पार्वती सभी पर कृपा बनाए रखें और उनकी दिव्य अनुकंपा से हमारे देश और दिल्ली के लोगों को समृद्धि मिले।”
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने झंडेवालां मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।