रानीश्वर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनवितरण प्रणाली दुकान का किया औचक निरीक्षण
रानीश्वर
उपयुक्त दुमका के निर्देश अनुसार आज दिनांक 20 2..2025 को प्रखंड विकास पदाधिकारी रामेश्वर राजेश कुमार सिंह के द्वारा रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर पंचायत के जयपहाड़ी गांव में श्री गोविंद हांसदा का जन वितरण प्रणाली दुकान लाइसेंस नंबर 5 7/ 199 8 का औचक निरीक्षण किया गया ।जन वितरण प्रणाली दुकान बंद था। परंतु उसके नजदीक एक घर के बाहर जन वितरण प्रणाली दुकान ई0पोस मशीन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू का संचालन गांव का ही एक व्यक्ति बाबूलाल हेंब्रम के द्वारा किया जा रहा था कोई महिला एवं पुरुष कार्डधारी ,अपने राशन कार्ड के साथ वहां खड़े थे और इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर अनाज के बदले बांटखाड़ा और पत्थर रखकर कार्डधारीओ का फिंगरप्रिंट ई0पोस मशीन पर किया जा रहा था। इस संबंध में पुछताछ करने पर बाबूलाल हेंब्रम द्वारा बताया गया ,की जन वितरण प्रणाली विक्रेता अनाज लेने प्रखंड स्थित गोदाम गया है। और सभी कार्ड धारी का इसी प्रकार से फिंगर प्रिंट लेने के लिए कहा गया है ।जब प्रखंड स्थित गोदाम के प्रभारी से संपर्क किया गया तो प्रभारी के द्वारा बताया गया की मां फरवरी 2025 का अनाज 45.70 क्विंटल चावल और 19.20 क्विंटल गेहूं बिगड़ महीना 22 तारीख को अर्थात एक महीना पूर्व ही विक्रेता को उपलब्ध करा दिया गया है। वहां उपस्थित सभी कार्डधारीयो के द्वारा बताया गया की अभितक फ़रवरी माह 2025 का अनाज विक्रेता द्वारा नहीं दिया गया है। स्पष्ट है कि गोदाम से अनाज प्राप्त करने के एक महीना के बाद भी कार्डधारीओ को अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया है।जन वितरण प्रणाली विक्रेता गोविंद हांसदा से मोबाइल से सम्पर्क किया गया परन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। तीन घंटे तक दुकान पर विक्रेता गोविंद हांसदा का इंतजार किया गया परन्तु वह नहीं आयें। स्पष्ट है कि विभागीय निर्देश का उल्लंघन कर वितरण कार्य में अनियमितता किया जा रहा है इसके लिए स्पष्टीकरण किया गया है ज़बाब प्राप्त होने के उपरान्त अग्रेत्तर कारवाई किया जायेगा।