उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग/पीएम पोषण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
विद्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रतिदिन शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति को करें सुनिश्चित; पठन पाठन की व्यवस्था को करें बेहतर
बच्चों के अपार आईडी जेनरेट करने में लाएं तेजी; दिए गए लक्ष्य को करें पूर्ण
बच्चे ड्रॉपआउट नहीं हो, इसके लिए करें समुचित कार्रवाई
आज दिनांक 20.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग/पीएम पोषण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक/मध्याह्न भोजन योजना की जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जामताड़ा, FCI के जिला स्तरीय पदाधिकारी, SFC के जिला स्तरीय पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण गहरी नाराजगी जाहिर की गई।
बैठक में बच्चों का विद्यालय में नामांकन, यूनिफॉर्म वितरण, स्कॉलरशिप, कस्तूरबा गांधी/ झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन एवं ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति, बच्चों के अपार आईडी, यू डायस प्लस पर विद्यालय एवं शिक्षक प्रोफाइल, बैंक खाता खोलने, स्कूल कीट क्रय एवं वितरण, आईसीटी योजना का क्रियान्वयन, असैनिक कार्यों तथा विद्यालय का जीर्णोद्धार, शौचालय, अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, किचेन सह स्टोर मरम्मति, रसोईया सह सहायिका का आयुष्मान भारत से आच्छादन से संबंधित प्रतिवेदन, सहित विभिन्न बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया।
उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें, किसी भी हाल में बच्चे ड्रॉपआउट नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें। शिक्षक विद्यालय में ससमय आएं और पठन पाठन पर विशेष रूप से ध्यान दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति को ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज करें। इसके अलावा विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे बच्चियों के बैंक खाता खोलने की जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे बच्चों को चिन्हित करते हुए नजदीकी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में उनका बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें साथ ही इस संबंध में कठिनाई होने पर एलडीएम से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने स्कूल किट के क्रय की जानकारी ली, विभिन्न असैनिक कार्यों के अद्यतन प्रगति, सिविल कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण KGBV नाला वार्डेन को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने वर्ष 2024 – 2025 के दौरान बच्चों के अपार आईडी जेनरेशन के निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसके अलावा बैठक में अन्य सभी बिंदुओं पर समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जामताड़ा जिले के 03 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु आवश्यक जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही 03 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें।
उपायुक्त द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत निर्धारित मेन्यू के हिसाब पर उपलब्ध मौसमी साग-सब्जियां, फल और अनाज को स्कूली भोजन मेन्यू में शामिल करने पर जोर दिया गया। साथ ही, स्वच्छ वातावरण में भोजन पकाने के लिए स्कूलों में रसोईघर की स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही लगातार बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति, संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे l
*===================*
*”बच्चों को पढ़ाने की लो राह, बंद करो ये बाल विवाह”*
*===================*
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
*टीम पीआरडी जामताड़ा*