उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज चौकीदार नियुक्ति समिति की आहूत बैठक संपन्न
शीघ्र विज्ञापन प्रकाशन हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
आज दिनांक 17.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी नियुक्ति को लेकर पूर्व में दिए निर्देश के अनुपालन का समीक्षा किया। उन्होंने नियुक्ति के संबंध में विज्ञापन प्रकाशन हेतु सभी बिंदुओं पर त्रुटियों का निराकरण करते हुए जल्द से जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने अन्य जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि संबंधित अंचल अधिकारी श्री अविश्वर मुर्मू के अलावा अन्य मौजूद रहे।