ग्रीन गार्डन एंटरप्राइजेज जमशेदपुर की ओर से सीएम स्कूल बर्मामाइन्स व आदर्श विद्यालय लक्ष्मीनगर में दिए पौधे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ग्रीन गार्डन एंटरप्राइजेज जमशेदपुर की ओर से सोमवार को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बर्मामाइन्स में और उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में 70, 70 पौधे दिए गए हैं जिसमें क्रोटोन, बकवास हथेली, अरेका पाम, गुलाब व फिक्स रीजिनोल्ड व अन्य कई पौधे शामिल है।
ग्रीन गार्डन एंटरप्राइजेज राज्य के निदेशक विजय बर्मन ने बताया की विद्यालय में पौधे देने का मकसद है की लोगों में जागरूकता बढे इसलिए सभी सरकारी विद्यालयों में पौधे दिए जा रहे हैं।
वही सीएम स्कूल बर्मामाइन्स की प्राचार्य रंजीता गांधी ने बताया है की जितने पेड़ काटते हैं उससे ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे और उन्होंने ग्रीन गार्डन इंटरप्राइजेज के इस कार्य की सराहना की है।