जामताड़ा प्रखंड के चेंगाईडीह में महीनों से खराब पड़ा पिया जल मीनार का समरसेबल, गर्मी में बढ़ेगी परेशानी
राष्ट्र संवाद संवाददाता सिराज अंसारी जामताड़ा
जामताड़ा: जामताड़ा प्रखंड के चेंगाईडीह अंतर्गत तुलसी चौक स्थित पिया जल मीनार का समरसेबल महीनों से खराब पड़ा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, समरसेबल मोटर कभी-कभी काम करता है, तो कभी अचानक बंद हो जाता है, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। गांव वालों ने बताया कि पानी की इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है और ऐसे में पानी की किल्लत और बढ़ने की आशंका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को जल संकट से न जूझना पड़े।