मिहिजाम पुलिस ने 76 लाख रुपए की ठगी मामले में दो आरोपियों को तमिलनाडु से किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता सिराज अंसारी जामताड़ा
“एक बड़ी सफलता की खबर मिहिजाम पुलिस से सामने आई है! मिहिजाम थाना क्षेत्र में 76 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने दो प्रमुख आरोपियों को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिमेष सामंता और अभिजीत सामंता शामिल हैं, जिन पर मिहिजाम थाना कांड संख्या 72/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी तमिलनाडु से की गई।
पुलिस ने जानकारी दी कि यह ठगी का मामला एक पुराने वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोपियों ने 76 लाख रुपए की ठगी की थी। मिहिजाम पुलिस की कड़ी मेहनत और लगातार जांच के बाद इन दोनों को तमिलनाडु से पकड़ा गया और अब इन्हें जामताड़ा जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई मिहिजाम पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल फिर से बहाल होने की उम्मीद है। पुलिस की इस सफलता को लेकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है।”