नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में संत रविदास की जयंती मनाई गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में संत रविदास की जयंती मनाई गई । इस शुभ अवसर पर संस्थान का संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि सिखों के पवित्र ग्रंथ में रविदास के 41 पद हैं, जिन्हें सिख भगत रविदास के नाम से पुकारते हैं, जिनमें से अधिकांश बहुत ही स्पष्ट हिंदी में हैं। उनकी कविताएँ ईश्वर, ब्रह्मांड, प्रकृति, गुरु और नाम के प्रति उत्कट प्रेम से भरी हुई हैं।
समानता और मानवता का संदेश देने वाले संत श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती आज मनाई जा रही है।इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे एडवोकेट निखिल कुमार, प्रिंसिपल जयदीप पांडे, शांति राम महतो, प्रकाश कुमार महतो, शशि प्रकाश महतो, गौरव महतो, पवन कुमार महतो, आदि उपस्थित रहे।