पार्थ सारथी मंदिर में हुई माघी पूजा फोटो ,रानीश्वर दुमक: महिषबाथान के हटिया परिसर स्थित पार्थ सारथी मंदिर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर बिशेष पूजा अर्चना हुई हैं ।पार्थ सारथी मंदिर के पूजा समिति के सचिव नोशाद शेख के अगुआई में हुई पूजा में पुरोहित श्यामल चक्रबर्ती ,निराश चक्रबर्ती, भास्कर चक्रवर्ती ने यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा किया हैं । पूजा में गणेश राय, सुनील मंडल, नीलमणि कुनूई, गीता रानी मंडल ,कल्पना चक्रबर्ती ,सूदन चक्रबर्ती ,पुतुल राय ,परुली बागति ने बड़चड़ कर भाग लिया हैं ।