जामताड़ा पुलिस ने 4 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु0नि0 देवेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पु0नि0 चंद्रमगि भारती स0अ0नि0 स्टनेली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम पबिया (रायडीह) हरिण तालाब के पास में साइबर अपराधीयों के विरुद्ध छापामारी कर साइबर अपराध कारित करते हुए साइबर अपराधकर्मी:–
(1) काशेद अंसारी उम्र 27 वर्ष पिता मो0 शहादत अंसारी ग्राम कुरुवा थाना करमाटांड
(2) सिद्दीक अंसारी उम्र 23 वर्ष पिता नवाब मियां ग्राम पतरोडीह
(3) आशिक अंसारी उम्र 36 वर्ष पिता अजीज अंसारी ग्राम बांकुडीह दोनों थाना नारायणपुर
(4) सदाव अंसारी उम्र 25 वर्ष पिता मोहम्मद हरित अंसारी ग्राम कूरूवा थाना करमाटांड सभी जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाइल सिम एटीएम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके ब्रिज जामताड़ा साइबर अपराध कांड संख्या 11/25 दिनांक 12.02.2025 धारा111(2) ii 317/318/319/336/338/340/B.N.S 2023 66(B)(C) (D) IT ACT के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभिव्यक्तियों को जेल भेजा जा रहा है।