तुलसीचक मोड़-कुंडहित मुख्य मार्ग के मरम्मतिकरण पर बरती गयी है अनियमित्ताएं, उपायुक्त से करता हूं जांच की मांग:प्रमुख
राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: तुलसीचक मोड़ से कुंडहित तक लगभग पांच किलोमीटर हो रहे सड़क की मरम्मतिकरण पर प्रमुख रामकिशोर मुर्मू ने सवाल खड़ा कर दिए हैं।आपको बताते चलें प्रमुख रामकिशोर मुर्मू का कहना है कि सड़क की मरम्मतिकरण में अनियमित्ताएं बरती जा रही है ।पीचिंग का काम ठीक से नहीं हो रहा है ।पीचिंग में तेल की मात्रा बहुत कम है तथा गुणवत्ता भी ठीक नहीं है ।इसके अलावा कहा जहां-तहां घास फूस के ऊपर भी पिचिंग कर दिया गया है। प्रमुख ने कहा कि सड़क मरम्मतिकरण की जांच होनी चाहिए और इसमें गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए ।कहा कि यह सड़क प्रखंड मुख्यालय के लिए आने-जाने के लिए दर्जनों गांव के लोगों के लिए मुख्य सड़क है ।इसी सड़क से रोज लोग प्रखंड मुख्यालय, थाना मुख्यालय ,हटिया, कॉलेज ,स्कूल, जिला मुख्यालय के लिए आवाजाही करते हैं ।ऐसे में इस सड़क की मरम्मतिकरण ठीक से अगर नहीं हुई और इसमें अगर लापरवाही बरती जाए तो आने वाले समय में फिर से यह सड़क की स्थिति जस की तस बन जाएगी और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा ।प्रमुख ने जिले के उपयुक्त से मांग किया है कि इस सड़क की जांच की जाए और इसमें गुणवत्तापूर्ण काम किया जाए।आगे अगर संवेदक प्रतिक्रिया राष्ट्र संवाद को देते है तो पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।