जामताड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, 23 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी चंद्रशेखर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार, चंद्रमणि भारती और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया रायडीह के पास हरिन तालाब के समीप छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों की पहचान काशिद अंसारी, सदाव अंसारी, सिद्धीक अंसारी और आशिक अंसारी के रूप में की गई है। सभी आरोपी झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने 23 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और तीन पैन कार्ड भी बरामद किए।
ये अपराधी फेसबुक पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे, और मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे। जामताड़ा साइबर थाना में इस मामले को लेकर कांड संख्या 11/25 दर्ज किया गया है और आरोपियों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है।