बहरागोड़ा श्रद्धालुओं ने मनाया ठाकुर अनुकूल चंद जी का जन्म 137 वां जन्म महोत्सव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा में रविवार को ठाकुर अनुकूल चंद जी का 137 वां वार्षिक जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रातः काल प्रार्थना व धर्म ग्रंथों के पाठ से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. धर्मग्रंथों के पाठ के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा सत्संग विहार से निकल कर बहरागोड़ा बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई वापस सत्संग विहार पहुंची. शोभायात्रा में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर शामिल हुई. शोभायात्रा में शामिल लोग ठाकुर अनुकूल चन्द्र के जय कारे लगा रहे थे. दोपहर में बाहर से आए ऋत्विकों के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया. सत्संग में पहुंचे भक्त ने कहा कि अहंकार से कुछ हासिल में होता जो ठाकुर जी से प्रेम करते है वही ठाकुर जी को जान पाएंगे. ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी चाहते थे की सभी आपस में प्रेम करें. प्रवचन के माध्यम से बताया गया कि दूसरे की मंगल कामना का विचार रखना ही बड़ी बात है. प्रवचन के माध्यम से यह भी बताया गया की ठाकुर जी ने प्रेम का संदेश दिया था. माता, पिता मां, बेटी, पड़ोसी से प्रेम करना चाहिए. जो लोग दीक्षा के समय शपथ लिए उसे याद करना है. इसके साथ ही खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में अच्छी खाशी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी.