उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता अनुदान योजना” हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत
◼️ _*विभिन्न कोटि के कुल 233 आवेदनों को किया गया अनुमोदित*_
आज दिनांक 05.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता अनुदान योजना” हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत किया गया।
आहूत बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कोटिवार प्राप्त आवेदनों यथा अनुसूचित जनजाति के 59, अनुसूचित जाति के 23 एवं पिछड़ी जाति के 212 लाभुक इस प्रकार कुल 151 आवेदनो का समीक्षा किया गया। समिति द्वारा सर्वसम्मति से सभी आवेदनों का अनुमोदन किया गया। 233 लाभुकों को कुल 10 लाख 39 हजार रुपए का भुगतान डीबीटी/पीएफएमएस के माध्यम से किया जाएगा। वहीं उपायुक्त द्वारा इसके अलावा शेष लंबित आवेदनों को सिविल सर्जन को जांच में राशि निर्धारण हेतु भेजने का निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, माननीय मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि जामताड़ा श्री अजहरुद्दीन, माननीय विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।