नगर भवन, सरायकेला मे मनरेगा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
100 दिन रोजगार पूर्ण करने वाले मजदूर तथा प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी हुए सम्मानित…
ग्रामीण क्षेत्र के अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की दिशा में कार्य करें पदाधिकारी- जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा
मनरेगा सिर्फ किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने तक सिमित नही,किसानों के आय में वृद्धि,पलायन को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे हो रहे बेहतरीन कार्य- उप विकास आयुक्त,श्री आशीष अग्रवाल
नगर भवन,सरायकेला सभागार में आज मनरेगा दिवस कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा,उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो समेत अन्य अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न पंचायत में 100 दिन रोजगार पूर्ण करने वाले किसान/मजदूर एवं मनरेगा योजनाओं के विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार का लाभ अवश्य लें,योजना के तहत आवेदन के पश्चात 15 दिन के अंदर कार्य मिलना प्रारंभ हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ किसानों के कार्य उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है बल्कि मनरेगा के तहत किसानों के आय में वृद्धि,पलायन को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी कर्मी एवं लाभुक अपने-अपने क्षेत्र में मनरेगा एंबेसडर के रूप में कार्य कर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओ की जानकारी दें तथा योजना से जुड़े लाभ लेने हेतु प्रेरित करें ताकि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण किया जा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की दिशा में कार्य करें, किसान की आय में वृद्धि से न सिर्फ जिले,राज्य बल्कि राष्ट्र का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि मनरेगा की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका लाभ सभी योग्य लाभुक ले। श्री बोदरा ने कहा कि मनरेगा के तहत विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों के साथ संपर्क स्थापित कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लें तथा नए सहायक उपकरणों/तकनीको का प्रयोग कर अपने आय मे बढ़ोतरी लाने की दिशा मे कार्य करें। श्री बोदरा ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि (मुखिया) अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से करते हुए मानव दिवस का सृजन कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को रोजगार दें तथा उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा मे कार्य करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत,निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण, सरायकेला-खरसावां डॉ अजय तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सदानंद महतो, जिला क़ृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं विभिन्न पंचायत के मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहें।