टाटा स्टील के पंकज सतीजा को डिस्टिंग्विश्ड एलुम्नस अवार्ड से सम्मानित किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भुवनेश्वर/धनबाद/जमशेदपुर/रांची: टाटा स्टील के फेरो अलॉयज और मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के एग्जीक्यूटिव इंचार्ज पंकज सतीजा को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद द्वारा वर्ष 2024 के लिए ‘भास्कर भट्टाचार्य मेमोरियल अवार्ड’ श्रेणी में डिस्टिंग्विश्ड एलुम्नस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित संस्थान ने उन्हें खनन क्षेत्र में उनकी अग्रणी योगदानों के लिए यह सम्मान प्रदान किया।
पुरस्कार प्राप्त करने पर आभार व्यक्त करते हुए पंकज सतीजा ने कहा, “अपने संस्थान से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। यह न केवल मेरी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, बल्कि सतत खनन समाधानों और तकनीक के उपयोग के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी रेखांकित करता है। मैं यह सम्मान अपने शिक्षकों, मार्गदर्शकों, सहयोगियों और उन सभी को समर्पित करता हूं, जो जिम्मेदार और सस्टेनेबल खनन अभ्यासों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”
यह उल्लेखनीय है कि सतीजा के कार्य ने खनन क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार अभ्यासों के सफल एकीकरण में अहम भूमिका निभाई है, जिससे उद्योग के लिए नए मानक स्थापित हुए हैं। इसी योगदान को मान्यता देते हुए संस्थान ने उन्हें खनन क्षेत्र में सतत और तकनीक-संचालित पहल के माध्यम से परिवर्तन लाने के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया।