एनटीटीएफ स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी देवी मां सरस्वती समारोह आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस पावन पर्व पर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
विद्यालय के संयोजक पल्लवानी ने इस मौके पर विद्यार्थियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के महत्व के बारे में बताया।
अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया और संयोजक सह ज्योति ने बच्चों को यह प्रेरणा दी कि वे माँ सरस्वती के आशीर्वाद से अपने जीवन में ज्ञान और सद्गुणों का संचार करें।NTTF में सरस्वती पूजा ने न सिर्फ छात्रों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी आध्यात्मिक रूप से जोड़ दिया।