*चड़कमारा गाँव में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी*
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अतंर्गत चड़कमारा गाँव में सरस्वती पूजा का त्योहार आस्था भाव के बीच उत्साह उल्लास उमंग व हर्षोल्लास ढंग से मनाया गया। ग्रामीणों ने इस भक्तिभाव माहौल में मां सरस्वती वंदना का गायन व आराधना के साथ पूजन कर विधा, बुद्धि व शिक्षा का वर मांगा।कई जगहों पर युवाओं ने पूजा के सहारे खूब मस्ती भी की और दिन भर हर जगह सेल्फी का दौर चलता रहा।
हर क्षेत्र भक्तिमय गीतों की गूंज से गुंजायमान होता नजर आया।पूजा में बच्चों में काफी उत्साह दिखा।कमिटी के सदस्य ने बताया कि इस भव्य पंडालों में मां सरस्वती की स्थापित सुंदर प्रतिमाएं भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। मौके पर उपस्थित कमिटी के सदस्य बुबुन पैड़ा, मधु प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, करमा तामडि़या, नितीश पात्र,मनोज सिंह, विकास पात्र आदि उपस्थित थे।