श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर के नेतृत्व में सनातन मठ का गठन
बसंत पंचमी के दिन मां मातंगी की पूजा कर शुभारंभ किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत और वैष्णव किन्नर अखाड़ा के महंत हिमांशी के द्वारा सनातन मठ का शुभारंभ किया गया जिसमें किन्नर माही ने मां मातंगी की पूजा अर्चना की
सनातन मठ का मुख्य उद्देश्य सनातन के कार्य करना और सनातन का प्रचार करना जैसे धर्म प्रचार जैसी चीज लोगों के बीच जागरूकता लाना संस्कृत तथा पुराणों का अध्ययन शास्त्र और अस्त्र का ज्ञान दिया जाएगा इसकी पहली बैठक 30 जनवरी 2025 को हुई थी और मठ का शुभारंभ एग्रीको में किया गया महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत जमशेदपुर वासियों से सहयोग की आशा रखती है इस कार्यक्रम में रवि नंदन,उषा सिंह, रितिका श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद से सविता सिंह तथा कई युवा और बहन है शामिल हुई