5 हिन्दू निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह का सम्पन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आज 5 हिन्दू निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह का कार्यकम साकची मंदिर में किया गया
शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया की शाखा द्वारा ऐसे पांच हिन्दू कन्याओ का विवाह आज किया गया जो आर्थिक रूप से कमजोर है इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू, प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल एवं पूर्वी सिंघ्भुम जिला अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), प्रांतीय संयोजिका युवा मनीषा संघी विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे. पांचो जोड़ो को शाखा द्वारा पलंग, 15 साड़ी, 5 सलवार सूट, 5 चादर, मिक्सी, आयरन, छोटा अलमीरा, मेकअप के सामन, बर्तन, चांदी के सिक्के, चेन, पायल, मंगलसूत्र, बाथ सेट, ट्रौली बेग , लड़के के कपडे, दोनों की घड़ियाँ, दिवार घड़ी, चादर, कुर्सी, टेबल, टावल सेट, बर्तन सेट समेत कई सामान भेट स्वरुप प्रदान किये गये
इस अवसर पर श्री संतोष अग्रवाल जी, श्री ओम प्रकाश रिन्गासिया जी, श्री शंकर सिंघल जी, श्री नन्द किशोर अग्रवाल जी, श्री सावरमल अग्रवाल जी, श्री बजरंग अग्रवाल जी, श्री बबलू अग्रवाल जी, श्री संदीप मुरारका जी, श्री अजय भालोटिया जी, श्री अमित अग्रवाल जी, जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष युवा अश्विनी अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, विकास शर्मा, समेत कई समाज बंधू सदस उपस्तिथ रहे