सैनी सरकार का वादा कब पूरा होगा, युवा ढूंढ रहे जवाब
CET के अंतर्गत होने वाली हरियाणा की 25000 भर्तियां आज तक भी पूरी तरह सीरे नहीं चढ़ी हैं। कॉमर्स ग्रुप (adv 7/2024) के अभ्यर्थी, इन्हीं 25000 में से है जो आज तक बेरोजगार घर बैठे हैं।
इलेक्शन के बाद अक्टूबर में, सैनी सरकार ने जब 25000 सीईटी युवाओं को ज्वाइनिंग देने का संकल्प पूरा किया, तब ये 1296 पोस्ट के कैंडिडेट्स ज्वाइनिंग ना मिलने पर बहुत हताश हो गए।
दरअसल इस ग्रुप की एक कैटेगरी की पोस्ट (लोवर डिविजन क्लर्क) पर कोर्ट में विवाद होने के कारण, पूरे कॉमर्स ग्रुप के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी।
चार महीने बाद, 15 जनवरी 2025 को माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लोवर डिविजन क्लर्क की कैटेगरी पर स्टे कायम रखते हुए बाकी कॉमर्स ग्रुप पर से रोक हटा दी है। अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन इनका रिजल्ट जारी कर, ज्वाइनिंग प्रक्रिया चालू रखने के लिए स्वतंत्र है।
ये 1039 (शेष पोस्ट, कुल 1296 में से 257 पोस्ट पर अभी कोर्ट में रोक लगी हुई है) कॉमर्स पोस्ट के अभ्यर्थी एचएसएससी से शीघ्र ही अपने परिणाम घोषित करने को लेकर निरंतर मांग कर रहे हैं।
सैनी सरकार का वादा कब पूरा होगा और अगला सीईटी इसके बाद कब लिया जाएगा, इन सब सवालों के जवाब प्रदेश के युवा ढूंढ रहे हैं।