NDA प्रत्याशी रहे भूमिपुत्र आजसू नेता हरेलाल महतो गिरफ्तार, भेजे गए जेल
चांडिल ईचागढ़ के भाजपा एनडीए प्रत्याशी रहे आजसू नेता हरेलाल महतो को सरायकेला कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
*जानिए भूमिपुत्र एच. एल.एम. सलाखों के पीछे क्यों गए*
स्थानीय विधायक के विद्वेष की राजनीति से हरेलाल महतो की गिरफ्तारी हुई है :- कन्हैया सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भूमिपुत्र हरेलाल महतो पर तिरुलडीह थाना क्षेत्र में 15/19 खनन से जुड़े एक मामले में केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर हुई है। वे न्यायालय में हाजिर हुए थे ,लेकिन मजिस्ट्रेट ने रेगुलर बेल नहीं दी ओर जेल भेज दिया.
आजसू नेता हरेलाल महतो के गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने संबंधित खबर की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई है। सूत्रों की माने तो पूरी कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। जिसमें आजसू नेता हरेलाल महतो और उनके चालक को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व पुलिस ने सरायकेला सदर अस्पताल में हरेलाल महतो और चालक का मेडिकल जांच करने के बाद सरायकेला जेल भेज है।
*पूर्व में भी भूमिपुत्र हरेलाल महतो हो चुके हैं गिरफ्तार*
पूर्व में कोरोना लॉकडाउन के दौरान नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी में चांडक पूजा मेला आयोजित करने के आरोप में हरेलाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके अलावा लगातार धनबल के बूते कानून तोड़ना, आम बात है ,ये कोई नई बात नहीं है भूमिपुत्र हरे लाल महतो के लिए, इन पर अवैध पत्थर माईनिंग, विस्फोट जिलेटिन हो नक्सली महराज प्रमाणिक से संबंध की सूचना सुर्खियों में रही थी.इसके अलावा कई अवैध गतिविधि में हरेलाल महतो की संलिप्ता के मामले शामिल रहे हैं ।
स्थानीय विधायक के विद्वेष की राजनीति से हरेलाल महतो की गिरफ्तारी हुई है :- कन्हैया सिंह
आजसू नेता सह ईचागढ़ विधानसभा के प्रत्यासी हरेलाल महतो के गिरफ्तारी पर आजसू नेता कन्हैया सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष को सत्ता की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है और स्थानीय विधायक को हरेलाल महतो की लोकप्रियता नहीं पचा पा रही है और येन केन प्रकारेन साजिश के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है आजसू पार्टी इसकी घोर निंदा करती है चुकी पूरे मामले पर गंभीरता से कानून का सम्मान करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के तहत पार्टी आगे को रणनीति बनाएगी , लेकिन सरकार की मंशा आजसू को कमजोर करने की है जो असंभव है ।