जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पंसस सुनील गुप्ता ने डीटीओ के माध्यम से कैंप लगाने की मांग उठाई
जमशेदपुर: जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में डीटीओ के माध्यम से कैंप लगाने की मांग पंसस सुनील गुप्ता ने की है।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता द्वारा सौपी गई मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के सीनियर सिटीजन, महिलाएं, छात्र-छात्राएं को डीटीओ ऑफिस में जाकर अपने गाड़ी का इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कागजात बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बार-बार डीटीओ ऑफिस का चक्कर लगाने के बावजूद भी गाड़ी का पूर्ण रूप से कागजात नहीं बन पाती है। जिसके कारण सड़क पर गाड़ी से चलना भी मुश्किल हो गया है।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि यथाशीघ्र बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन में डीटीओ के माध्यम से एक कैंप लगाया जाए ताकि पंचायत के जरूरतमंद लोग सुगमता पूर्वक अपने गाड़ी का कागजात कैंप के जरिए बना सके। इससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी वहीं दूसरी तरह सारे लोगों का गाड़ी का कागजात भी बन पाएगी।
वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने जिले के डीटीओ से बात कर जल्द ही कैंप लगाने का आश्वासन दिए हैं।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, समाजसेवी सुमंत कुंवर, शशि आचार्य उपस्थित थे।