जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं, समयबद्ध कार्रवाई को लेकर किया आश्वस्त, कई आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान 60 फरियादियों ने व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा जिसपर उन्होने यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया । फरियादियों ने भूमि अधिग्रहण का भुगतान, मंइयां सम्मान राशि के भुगतान में समस्या, शिक्षा ऋण, अवैध शराब बिक्री की शिकायत, पंचायत में विकास कार्यों से संबंधित, स्कूल संबंधी शिकायत, निजी विद्यालय में नामांकन, अपना बाजार दुकान आवंटन, जनगणना के संबंध में, नौकरी की मांग, दिव्यांगता प्रमाण पत्र व पेंशन समेत सामाजिक विषयों पर ज्ञापन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया जिसपर यथोचित कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया।
इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया ।