राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों के लिए जारी वार्षिक अवकाश कैलेंडर 2025 में आदिवासी समुदाय का सबसे बड़ा पर्व सोहराय के लिए अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
इस बाबत जामताड़ा के उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश से जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए दिनांक 10 जनवरी, 11 जनवरी और 13 जनवरी को विद्यालय में सगुन सोहराय की छुट्टी की घोषणा की है। इसको लेकर आदिवासी समाज से जुड़े शिक्षकों में हर्ष है।
विदित हो कि आदिवासी समुदाय द्वारा हर वर्ष सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व लगातार 4 से 5 दिनों तक चलता है। इस वर्ष भी यह पर्व 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसको लेकर अवकाश देने से आदिवासी शिक्षको ने प्रसन्नता जाहिर किया है।