भव्य कलश यात्रा के साथ
वसुंधरा स्टेट में शिव महापुराण कथा की शुरुआत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के एन एच 33 वसुंधरा स्टेट में आज से शिव महापुराण कथा की शुरुआत हो गई है जहां कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं शामिल थी जहां भगवान भोले शंकर एवं पार्वती की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही
हर साल के अंतिम सप्ताह में एन एच 33 स्थित वसुंधरा स्टेट में एक सप्ताह तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाता है जहां भक्त एक सप्ताह तक हरिद्वार से पहुंचे पूज्य बृजनंदन जी महाराज के प्रवचनों का आनंद लेते हैं जिसकी शुरुआत कलश यात्रा से की गई वही शिव कथा के संबंध में जानकारी देते हुए पूज्य बृजनंदन जी महाराज एवं आयोजक समिति के सदस्य काली शर्मा ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से साल के अंतिम सप्ताह में शिव महापुराण कथा का आयोजन कर लोगों को धर्म से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है वहीं लोगों के पास समस्याएं अनेक है और उन समस्याओं का समाधान केवल भगवान के दरबार में है