फुटबॉल के विजेता सेंट्रल स्कूल टीम को शिक्षा मंत्री ने 10 हज़ार रुपये देकर किया पुरस्कृत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुसाबनी- झारखंड बॉयज क्लब मीडिया के ओर से दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जाहिर ग्राउंड मीडिया में किया गया जिसका फाइनल मैच बुधवार को रफ एंड टू राय पहाड़ी एवं सेंट्रल स्कूल टीम के बीच खेला गया इस रोमांच भर मैच में सेंट्रल स्कूल की टीम टॉस से विजेता घोषित किए गए विजेता टीम को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा ₹10000 नगद राशि एवं उपविजेता टीम रफ एंड टू राय पहाड़ी को ₹7000 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया की अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी मंत्री रामदास सोरेन ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया इससे पूर्व झारखंड बॉयज क्लब मीडिया की ओर से मंत्री रामदास सोरेन का गाजियाबाद के साथ स्वागत किया गया मंत्री ने अपने संबोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खेलकूद में भी अपना करियर बना सकते हैं झारखंड सरकार खेलकूद एवं शिक्षा के प्रति कई योजनाएं चला रही है जिसका लाभ ग्रामीणों को अवश्य लेना चाहिए फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल सोलर टीमों ने भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक ग्राम प्रधान प्रसनजीत हांसदा, अध्यक्ष गोविंद मुर्मू, उपाध्यक्ष किशन हांसदा, सचिव विक्रम मुर्मू ,सह सचिव बॉबी मार्डी, कोषाध्यक्ष अर्जुन मुर्मू, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मुर्मू, सुरेंद्र हेंब्रम,दासा हांसदा, मनीष टुडू राज मार्डी, रघुनाथ किस्कू आदि का अहम योगदान रहा। इस मौके पर समाज सेवी सिदो हांसदा, कान्हू सामंत सोमाय सोरेन, संजीवन पातर अर्जुन मार्डी, केवि फरीद, साधु हेंब्रम रामचंद्र मुर्मू, धनंजय मार्डी,सुभाष मुर्मू, दामू महाली,सोमाय टूडू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
फुटबॉल के विजेता सेंट्रल स्कूल टीम को शिक्षा मंत्री ने 10 हज़ार रुपये देकर किया पुरस्कृत
Previous Articleचांडिल थाना को मिला नया प्रभारी, दिलसन बिरुवा ने संभाला कार्यभार
Next Article वृहद छोटा नागपुर के आदि-बुनियाद पुस्तक का लोकार्पण