कैट टॉपर ऋत्विक ने बताए सफलता के राज, मोबाइल और लैपटॉप को बताया साथी, कहा- युवा रील्स में ना हों व्यस्त
जमशेदपुर बारिडीह का रहने वाला ऋतविक राज कैट मे बेहतर प्रदर्शन कर जमशेदपुर के साथ झारखण्ड का नाम भी रौशन किया है।आईआईएम कोलकाता की ओर से आयोजित कैट 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें जमशेदपुर बारीडीह आस्था ट्वीन सिटी के ऋत्विक राज को 99.88 परसेंटाइल हासिल हुआ है
अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऋत्विक स्टेट टॉपर है जहा ऋत्विक में इस सफलता को लेकर कहा कि अपने रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित हु जिसको लेकर तैयारी की थी वह पूरा हुआ है आगे और अच्छा केरियर लेजाए उम्मीद है वही आज जिस तरह से मोबाइल में लोगो का लगा रहना है एक पार्ट है पर लेकिन जरूरी है तभी तक नही तो आप पढ़ाई पर ध्यान रखे।
वही ऋत्विक की माँ एक हाउस वाइफ जिन्होंने आशा सिंह ने कहा कि शुरू से ऋत्विक को ध्यान एक परेन्स्ट के रूप में दिया चाहे हम खुद या इनके पिता जब स्कूल या ट्यूशन के लिए जाता था तो कभी कभी वाच करने के लिए ऋत्विक पिता स्कूल ट्यूशन देखे चले जाते है ऋत्विक पढ़ाई के लिए कभी भी हमलोगों ने किसी तरह को जिद नही किया बस रिभियु किया जाता था जो पढ़ना है पढ़े पर अच्छे से
-आशा सिंह ऋत्विक माँ