अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक और दूध की शुद्धता की जांच के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पखवाड़ा के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रमुख सदस्यों के द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक और दूध की शुद्धता की जांच के विषय पर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर झारखंड प्रान्त की उपाध्यक्ष श्रीमती ऐंजिल उपाध्याय द्वारा दूध में मिलावट पर ध्यान आकर्षित कराया गया। साथ ही पर्यावरण आयाम प्रमुख अनिता शर्मा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के संदर्भ में महोदय से आग्रह किया गया । इस विषय पर संगठन के जिलाध्यक्ष श्री पप्पू सिंह , जिला सचिव शम्भू जायसवाल , श्री चंचल लाकड़ा व अन्य सदस्यों की भी उपस्थिति रही। सदस्यों द्वारा उपायुक्त के समक्ष यह ज्ञापन भी दिया गया कि ग्राहक जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों के आयोजन में ग्राहक पंचायत भी सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगा।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से ग्राहक जागरूकता विषय पर काम कर रही है। इसी संदर्भ में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उपभोक्ता दिवस पखवाड़ा मना रही है। इसके तहत केंद्र द्वारा बताए गए कार्यक्रमों के क्रम में समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाज के माननीयों को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी ने भी उठाये गए मुद्दों की सराहना की और अपनी ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया ।