साइंस सिटी वेलफेयर सोसाइटी बारीडीह द्वारा नई कमेटी का गठन किया गया
आज साइंस सिटी वेलफेयर सोसाइटी में श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं संचालन में नई कमेटी का गठन किया गया कमेटी के सभी पदों का चुनाव समिति के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया मुख्य कमेटी के अलावा तीन उपकमेटी भी कार्य करेगी जिसका चुनाव की जवाबदेही श्रीमती माला चौधरी ,श्रीमती नीलम दास एवं श्रीमती शोभा तिवारी जी को दिया गया है
अध्यक्ष -श्री श्याम सुंदर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष -श्री राजकुमार गुप्ता, महासचिव -श्री लाल बाबू सिंह , कोषाध्यक्ष -श्री राकेश कुमार सिंह ,कार्यालय सचिव – श्री दीपक चौधरी , श्री प्रवीण कुमार दुबे , सहकोषाध्यक्ष- श्री सुदीप्रो कुमार बोस , प्रवक्ता सा मीडिया प्रभारी – श्री राकेश कुमार सिंह एवं श्री कृष्णा प्रसन्न घोष ,
अन्य सहायक कमेटी विकास एवं संयोजक श्री रविंद्र कुमार सिंह उपसंयोजक श्री रविकांत मिश्रा और श्री तृप्ति महाराणा इसके अलावा दो अन्य सहायक समिति भी रहेगी
- मंदिर संचालन समिति एवं
- 2.सांस्कृतिक एवं कार्यक्रम समिति
- इन समिति के जवाब दे ही महिलाओं के पास रहेगी