जेंडर हिंसा के खिलाफ जिला स्तरीय सेमिनार
*वन स्टॉप सेंटर को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा*
जमशेदपुर।सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन ) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम,क्रिया नई दिल्ली के संयूक्त तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत स्थान होटल केनेलाइट में जिला स्तरीय सेमिनार सह समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | युवा सचिव वर्णाली चक्रवती ने दृश्य अदृश्य” सबकी गिनती एक समान “ जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान के उद्देश्य को साझा करते हुए बताया कि जेंडर पहचान व्यक्तियों के साथ हिंसा की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं ।हिंसा को रोकने का प्रयास हम सबको मिलकर करनी होगी । इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से सार्वजनिक, ऑनलाइन स्पेस में एवं स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जेंडर पहचान व्यक्तियों के साथ बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं क्या हस्तक्षेप कर सकती है इसे लेकर रणनीति बनाई गई । वन स्टॉप सेंटर को सशक्त बनाने के लिए सामाजिक संस्थानों ने खुलकर चर्चा की । इस संबंध में उपायुक्त से भी मिलने का निर्णय लिया गया।इस कार्यक्रम में मीडिया,सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं, झारखंड विकलांग मंच , शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी, विकलांग लीडर लड़कियां, महिलाएं एवं युवा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।