पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज दर्शन हेतु श्री शिव शक्ति परिवार का जत्था 16 दिसम्बर को रवाना होगा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
116 शिव भक्तों का जत्था पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज महादेव दर्शन हेतु श्री शिव शक्ति परिवार के प्रधान कैलाशी विजय कु शर्मा के नेतृत्व में 16 दिसम्बर को टाटा- राँची होते हुए ट्रेन से अमृतसर के लिए रवाना होगा। टाटानगर से 20 यात्रियों का जत्था जिसमें 15 पुरुष और 5 महिलाएं भक्त है और देश के अलग अलग राज्यों से कुल 116 तीर्थंयात्री शामिल हैं, बड़े आनंद के साथ “हऱ हऱ महादेव”, “बम बम भोले” उद्घोष के साथ अमृतसर के अटारी बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस बार विदेश मंत्रालय के तरफ से 116 यात्रियों के जत्थे को पाकिस्तान जाने कि अनुमति मिली हैं। जत्था 19 दिसंबर को अटारी से वाघा बॉर्डर होते हुए बस से लाहौर के लिए रवाना होगा
श्री शिव शक्ति परिवार के दिल्ली निवासी कैलाशी रणवीर मणि, मुजफ्फरपुर के कैलाशी राजेश औऱ राँची के कैलाशी अरविन्द सिंह के संयुक्त संरक्षण में इस यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जत्था 27 दिसंबर को जम्मू टाटा एक्सप्रेस से सुबह 10 बजे टाटानगर वापसी करेगा।