गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखण्ड में जेएसएलपीएस ने किया कार्यशाला का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखण्ड के पंचायत समिति कार्यलय में मंगलवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में नई चेतना कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख पानी सोरेन एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस कार्यशाला में पेश यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण कानून और जेंडर जागरूकता पर विचार हुआ। एडवोकेट लक्ष्मी बिरूआ ने पेश कानून के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दिए।
कार्यक्रम का संचालन बीपीएम सुधाकर प्रकाश के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ लक्ष्मीराम मुण्डा के द्वारा किया गया। इस मौके पर सीसी मंजूरी माईति, बागबेड़ा सीएलएफ के जेंडर सीआरपी नेहा कालुन्डिया, सीएलएफ के सचिव सुमित्रा नाग, कोषाध्यक्ष मोनिका दास, अकाउंटेंट अन्नपूर्णा देवी, करणडीहि सीएलएफ के अध्यक्ष आरति किस्कु, अकाउंटेंट लक्ष्मी दास, उत्तम आंनद सिन्हा, लोरंस पुक्ति, धीरज केशरी,रंजन रजक आदि उपस्थित थे।