जमशेदपुर अक्षेस और जिला प्रशासन एनजीटी को कर रहा गुमराह, एनजीटी के निर्देश का अवमानना का दर्ज हो केस – सरयू राय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सोनारी मैरीन ड्राइव कचरा डंपिंग स्थल से कचरा निष्पादन पर जमशेदपुर अक्षेस और जिला प्रशासन द्वारा एनजीटी के समक्ष शपथ पत्र देने के बावजूद कोई ठोस कारवाई नहीं हुई है। जमशेदपुर अक्षेस और जिला प्रशासन एनजीटी को गुमराह कर रहा है। कचरा डंपिंग स्थल पर विगत दो-तीन दिनों से आग जलने की सूचना पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय डंपिंग स्थल पहुँचे। यहाँ उन्होंने देखा कि कचरा डंपिंग के एक छोर पर आग जल रहा था जिसे तुरंत पानी डालकर बुझाया गया था। स्थानीय नागरिकों ने माननीय विधायक से शिकायत किया कि इसके पूर्व भी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार यहाँ के स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि कचरा डंपिंग से संबंधित समस्या का जल्द निवारण कर लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जमशेदपुर अक्षेस एवं जिला प्रशासन इस मामले के निष्पादन में रूचि नहीं ले रहा है इसलिए इनपर एनजीटी के आदेश का अवमानना का केस दर्ज होना चाहिए।
इस अवसर विधायक सरयू राय के साथ मुकुल मिश्रा, धर्मेन्द्र प्रसाद, नीरज सिंह, सुप्रियो घोष, तारू मुंडा, बी के पंडित, राहुल तिवारी, उत्तम कुमार, डाॅ. घोष, चुन्नु भूमिज, अशोक, लालु कुमार, अतुल सिंह, कैलाश सिंह, संजीव सिंह, विजय राज, बुद्धेश्वर कर्मकार, बाबु सिंह, नरेश बागती, सिद्धार्थ अधिकारी के साथ ही काफी संख्या में स्थानीय नागरिकगण मौजुद थे।