जमशेदपुर: मानगो मछली बाजार में लगी आग, हजारों का नुकसान
जमशेदपुर के मानगो स्थित मछली बाजार में आज तड़के भीषण आग लग गई, जिससे वहां के दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। आग लगने की वजह का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों से पूछताछ के बाद भी इस घटना के कारण का कोई खुलासा नहीं हो सका।
सूत्रों के अनुसार, आग में मछली के व्यापार से जुड़ा हुआ करीब दस से बीस हजार रुपये का माल जलकर राख हो गया। हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण इस घटना की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना में सबसे बड़ा नुकसान दुकानदारों को हुआ है, जहां करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है, लेकिन नुकसान का आंकलन जारी है।