Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » अच्युतानंद मिश्र पत्रकारिता के अजातशत्रु हैं—
    Breaking News जमशेदपुर झारखंड

    अच्युतानंद मिश्र पत्रकारिता के अजातशत्रु हैं—

    Nijam KhanBy Nijam KhanDecember 3, 2024No Comments8 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    अच्युतानंद मिश्र पत्रकारिता के अजातशत्रु हैं
    वरिष्ठ पत्रकार, संपादक और साहित्यकार श्री अच्युतानंद मिश्र के जन्मदिन के अवसर पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) में उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व पर केन्द्रित पुस्तक ‘अच्युतानंद मिश्रः समावेशी शब्द साधक’ का लोकार्पण किया गया। पुस्तक के संपादक डॉ. मनीषचंद्र शुक्ल हैं और इसका प्रकाशन प्रलेक प्रकाशन, मुंबई ने किया है। पुस्तक का लोकार्पण आईजीएनसीए के अध्यक्ष श्री रामबहादुर राय, सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, कलानिधि प्रभाग के अध्यक्ष व डीन (प्रशासन) प्रो. रमेश चंद्र गौड़, माधवराव सप्रे संग्रहालय, भोपाल के संस्थापक-संयोजक श्री विजयदत्त श्रीधर, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल के मंत्री संचालक श्री कैलाशचंद्र पंत और प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. चंद्रकला त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर श्री अच्युतानंद की भी गरिमामय उपस्थिति रही। लोकर्पण में पुस्तक के संपादक डॉ. मनीषचंद्र शुक्ल और प्रकाशक जितेंद्र पात्रो भी उपस्थित थे।
    कार्यक्रम के दौरान अच्युतानंद मिश्र के सहयोगी रहे साहित्यकारों और पत्रकारों ने अपने संस्मरण साझा किए। सबके संस्मरण भिन्न-भिन्न थे, लेकिन सबके संस्मरण से यह बात समान रूप से उभरी कि अच्युतानंद जी वे परिवार के बड़े की तरह सबकी बहुत चिंता करते थे और अत्यंत समावेशी थे। कोई भी उनसे अपना दुख-सुख निःसंकोच कह सकता था। उनके अंदर ममत्व और अपनत्व का भाव अद्भुत था। हिन्दी के प्राध्यापक रहे प्रो. रामाश्रय रत्नेश कहा कि उनमें निर्णय लेने की गजब की क्षमता थी। उनका व्यक्तित्व चुंबकीय था। वरिष्ठ पत्रकार अरुण त्रिपाठी ने कहा कि अच्युता जी पत्रकारिता के अजातशत्रु हैं। ट्रिब्यून, चंडीगढ़ के संपादक श्री राजकुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और पत्रकारिता के अध्यापक प्रो. गोविंद सिंह, माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक श्री बालेंदु शर्मा दाधीच, वरिष्ठ पत्रकार श्री संत समीर, भारतीय जनसंचार संस्थान के प्रो. प्रमोद कुमार, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती नीरजा माधव, श्री आचार्य कृपलानी मेमोरियल ट्रस्ट के श्री अभय प्रताप, वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश चतुर्वेदी, प्रसिद्ध साहित्यकार श्री ज्योतिष जोशी ने अपने संस्मरण साझा किए। सबने उनके शतायु होने की कामना की।
    श्री अच्युतानंद मिश्र जी ने सभी वक्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके प्रति जितने अच्छे-अच्छे विशेषणों का प्रयोग वक्ताओं ने किया, वह उनका प्रेम है। उन्होंने कहा, “मैंने कोई नया काम नहीं किया है, कोई अनोखा काम नहीं किया है। मैं आप सब के बीच से ही हूं और आप सब मेरे बहुत प्रिय हैं।”
    उन्होंने बीते दौर के पत्रकारों और संपादकों से लेकर आज के दौर की पत्रकारिता पर भी बात की और कहा कि हर स्थिति में संपादकों को संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने कहा, “भारतेंदु हरिश्चंद्र से लेकर पं. महावीर प्रसाद द्विवेदी तक जिन लोगों ने उस दौर की पत्रकारिता की है, वो तो बहुत महान थे, लेकिन उसके बाद की जो पीढ़ी हुई, 1950 के बाद की… 1950 की जब मैं बात कर रहा हूं, तो उस समय पराड़कर जी भी जीवित थे, अज्ञेय जी जीवित थे, तमाम नई पीढ़ी के संपादक जीवित थे और उन लोगों ने कम संघर्ष नहीं किया है।”
    उन्होंने आगे कहा, “उन संपादकों को भी हम लोगों ने देखा है, ये हमारे सामने ही हुआ है, चाहे अज्ञेय जी रहे हों, या विद्यानिवास मिश्र जी रहे हों या मनोहर श्याम जोशी रहे हों, या स्वयं प्रभाष जोशी रहे हों, किन-किन ढंग से उनके प्रबंधन ने उनको अपमानित किया, किन परिस्थितियों में रखा, तो ये सारी तस्वीरें हमारे सामने हैं। हिन्दी पत्रकारिता की जो स्थिति बन गई है, उसमें टेक्नोलॉजी के नाम पर मालिकों ने सबसे पहले अपना विचार बदल दिया, अपनी परिस्थितियां बदल दीं। मुझे याद है कि प्रिंट मीडिया के बाद जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आई थी, तो उस समय ये समझा गया था कि प्रिंट मीडिया खत्म हो जाएगी, अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आ गई है। और आज देखें, तो अब उससे आगे बात डिजिटल मीडिया तक आ गई है। तो हर परिस्थिति में संपादकों को संघर्ष ही करना पड़ा है, क्योंकि मालिकों की भूमिका बदल गई है। और स्वाधीनता के बाद के भी संपादक, जिनका जिक्र किया मैंने, वे सब लोग इस संघर्ष के साक्षी रहे हैं, शामिल रहे हैं। आज के संपादक तो मालिकों के साथ ही रहते हैं, मालिकों के हिसाब से ही व्यवहार करते हैं। अपने सहयोगियों के लिए स्टैंड लेने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। मालिकों से मिलकर ही वे अपने साथियों के साथ व्यवहार करते हैं।”
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री रामबहादुर राय ने कहा कि अच्युतानंद जी को लेकर वक्ताओं ने जो विचार प्रकट किए हैं, उनमें से किसी ने अतिरंजना नहीं की है, बल्कि अच्युतानंद जी का व्यक्तित्व और कृतित्व सचमुच विराट है। हर व्यक्ति भिन्न है, लेकिन अच्युतानंद जी से अभिन्न है और ये भिन्नता यहां प्रकट हुई है तथा अभिन्नता भी प्रकट हुई। उन्होंने यह भी कहा कि पुस्तक में सभी पक्ष आए हैं, लेकिन पत्रकार और संपादक रहते अच्युतानंद जी ने जन आंदोलनों को जो सहयोग किया है, वह भी लोगों के सामने आना चाहिए। और, यह सब एक आत्मकथात्मक पुस्तक में आना चाहिए।
    उन्होंने यह भी कहा, “इस पुस्तक में महाश्वेता देवी जी का अच्युता जी पर लिखा हुआ जो पहला लेख है, वह पढ़िए। आज अपेक्षित विचार का पोषण कैसे किया जाए, यह प्रश्न महाश्वेता जी ने उठाया है और इसका उत्तर कोई देता है, तो वे श्री अच्युतानंद मिश्र हैं। वह शतायु हों, स्वस्थ रहें और ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें।”
    मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री संचालक श्री कैलाश चंद्र पंत ने अच्युतानंद मिश्र जी के साथ अपने सम्बंधों को बहुत आत्मीयता से याद किया और कहा कि जैसा पुस्तक का शीर्षक है, अच्युतानंद जी समावेशी शब्द साधक हैं। शब्द की साधना और ब्रह्म की साधना समान है। शब्द की साधना हो जाती है, तो साधक समावेशी हो जाता है। शब्द के अभाव में कोई विचार जन्म ले ही नहीं सकता है।
    सप्रे संग्रहालय, भोपाल के संस्थापक-संपादक श्री विजयदत्त श्रीधर जी ने अच्युतानंद मिश्र जी जुड़े कई प्रेरक संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा, “मेरी उनसे बहुत निभी। मेरा जो एकांगी दृष्टिकोण था, उनसे मिलने के बाद उसका विस्तार हुआ। अच्युतानंद जी के कुलपति काल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने मुझे बहुत सिखाया। उसका श्रेय अच्युता जी को ही जाता है।”
    आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने भी अच्युतानंद जी जुड़े कुछ संस्मरण सुनाए, जिसमें कुर्ता से जुड़ा एक संस्मरण भी शामिल था। उन्होंने कहा, “अच्युता जी ने एक बार मुझसे पूछा कि मेरे कुर्ता का नाप क्या है और फिर मेरे लिए वह एक बहुत सुंदर कुर्ता लेकर आए। मैंने आज वही कुर्ता पहना है। आज भी इस कुर्ते का रंग जरा भी हल्का नहीं हुआ है, बल्कि पक्का ही हुआ है। उसी तरह, समय के साथ अच्युता जी और मेरे सम्बंध गहरे ही हुए हैं। यह जीवन का सम्बंध है।” प्रो. चंद्रकला त्रिपाठी ने कहा कि मौसा जी (अच्युतानंद मिश्र) सबकी बहुत चिंता करते थे। उन्होंने जीवन में बहुत कुछ सिखाया है।
    इससे पूर्व, प्रो. रमेश चंद्र गौड़ ने स्वागत वक्तव्य देते हुए अच्युतानंद मिश्र जी को जन्मदिन की शुभकामना दी और अतिथियों का परिचय दिया। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रो. कृपाशंकर चौबे ने प्रास्ताविक वक्तव्य दिया और कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही, उन्होंने कुछ संस्मरण भी सुनाए। अंत में, पुस्तक के संपादक डॉ. मनीषचंद्र शुक्ल ने अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया और अच्युतानंद मिश्र जी से अपने सम्बंधों पर भी बात की।

    पुस्तक के बारे में
    पुस्तक के बारे में बताते हुए, प्रसिद्ध पत्रकार एवं राज्यभा के उपसभापति श्री हरिवंश ने इसके फ्लैप पर लिखा है- “यह पुस्तक सुप्रसिद्ध पत्रकार, लेखक और संपादक अच्युतानंद मिश्र के व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व पर केंद्रित है। यह पुस्तक बताती है कि मिश्र जी ने ‘नवभारत टाइम्स’, ‘जनसत्ता’, ‘अमर उजाला’ और ‘लोकमत समाचार’ जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में श्रेष्ठ संपादक के दायित्वबोध का निर्वहन कैसे किया, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति के रूप में अपने नवाचार व नवीन प्रयोगों से स्वाधीन भारत की हिंदी पत्रकारिता के इतिहास लेखन का संरक्षण कैसे किया और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के लंबे समय तक महामंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कौन-कौन से उल्लेखनीय कार्य किए?
    इस पुस्तक के पहले खंड में मिश्र जी के रचनात्मक अवदान का मूल्यांकन है। उसमें उनकी मौलिक पुस्तकों ‘सरोकारों के दायरे’, ‘तीन श्रेष्ठ कवियों का हिंदी पत्रकारिता में अवदान’, ‘कुछ सपने, कुछ संस्मरण’ और संपादित पुस्तकों- ‘हिंदी के प्रमुख समाचारपत्र और पत्रिकाएं’ (चार खंड) तथा ‘पत्रों में समय संस्कृति’ की समालोचनाएं हैं। दूसरा खंड मिश्र जी के बहुआयामी व्यक्तित्व पर केंद्रित है। तीसरा खंड जनसत्ता परिवार है, जिसमें मिश्र जी के सहयोगी रहे पत्रकारों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को समेकित रूप में प्रस्तुत किया है। चौथे खंड में अच्युतानंद मिश्र की चयनित रचनाएं हैं। पांचवां खंड संवाद का है, जिसमें अच्युतानंद मिश्र से कई विद्वानों की बातचीत को शामिल किया गया है। यह पुस्तक निःसंदेह पत्रकारों, पत्रकारिता के छात्रों, शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी।”
    *राजीव रंजन, आईजीएनसीए*

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मेकॉन चौक से सिरमटोली चौक तक बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण किया
    Next Article रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह के नर्सिंग, बी एड ,डीएलएड , एएनएम , जीएनएम और फार्मेसी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज किया गया एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

    Related Posts

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    May 9, 2025

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    May 9, 2025

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    May 9, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सम्मान

    फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन

    ईडी ने कारोबारी विक्की भालोटिया को किया गिरफ्तार

    हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं:राकेश तिवारी

    हरि मंदिर से चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा

    मोदी के सिंदूर ऑपरेशन से आतंक का आका रोया:डॉक्टर विशेश्वर यादव

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.