gour धाम आश्रम सीतामढ़ी. नाला में श्री श्री 108 स्वरुप दामोदर दास बाबाजी महाराज जो इस आश्रम के संस्थापक हैं. उनके आगमन के अवसर पर आश्रम में श्री श्री महाराज के द्वारा ‘दाम बंधन “प्रसंग के भागवत पाठ का प्रवचन हुया एवं सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया। गुरु महाराज ने सभी भक्तों से प्रार्थना किये कि इस आश्रम में प्रतिष्ठित विग्रह के सेवा के लिए वर्ष में कम से कम 1 दिन 1 भक्त सेवा के लिए आगे आए और पुण्य की भागेदारी बने। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के श्री कृष्ण कांत सिंह 2 श्री माणिक चटर्जी 3 श्री दिवाकर सरकार 4 संजीव chakrabotty 5 महेश tewari 6 shri Bijay kumar singh 7shri premanad ghosh आदि अनेक भक्त वृंद उपस्थित थे ।