जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सह राज्य के मुखिया रघुवर दास अपनी साफगोई के लिए जाने जाते हैं। अपने जमशेदपुर प्रवास के दौरान उनका ये रुप खुल कर देखने को मिलता है। चाहे अपने कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल होना हो या फिर अपनी मित्र मंडली के साथ भूजा और चाय का आनंद उठाना। कई बार तो वो अपने सुरक्षा कर्मियों को भी अपने पास ना फटकने की नसीहत दे देते हैं। ताकि अपने मित्रों और पुराने दिन के साथियों के साथ खुल कर गपशप कर सकें। जमीन से जुड़े रहने की उनकी ये आदत नामांकन के दिन भी देखने को मिली। दोपहर में हजारों की संख्या में जहां रघुवर दास अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो शाम में भुईयांडीह में भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित लिट्टी-चोखा पार्टी में शामिल होने जा पहुंचे।बिना किसी लाव लस्कर और मामूली सुरक्षा के साथ पहुंचे अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री रघुवर दास को अपने बीच पा कर सभी कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोग बेहद उत्साहित नजर आए। महिलाओं और बच्चों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। रघुवर दास ने भी किसी को निराश नहीं किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों और युवाओं को राजनीति से दूर रह कर पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी तो महिलाओं को जागरुक बन कर महिला कल्याण योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी। यहां मुख्यमंत्री के सांसद विद्युत वरण महतो,प्रदेश भाजयुमो के महामंत्री गुंजन यादव, सीतारामडेरा के मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।