12 जनवरी को दिव्यांग सहायक उपकरण बैसाखी साइकिल व्हीलचेयर का वितरण किया जाएगा
झारखंड विकलांग संस्थान दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट स्काउट एंड गाइड जमशेदपुर की ओर से साकची आम बागान एस्कॉर्ट एंड गाइड कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजन किया गया दिव्यांग सहायक उपकरण बैसाखी साइकिल व्हीलचेयर का वितरण किया जाएगा 12 जनवरी को
12 जनवरी विवेकानंद की जयंती पर झारखंड विकलांग संस्थान दिव्यांग मार्ग ट्रस्ट स्काउट एंड गाइड के बैनर के तले सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में करीब 200 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण किया जाएगा
इस मौके पर झारखंड विकलांग संस्था के श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी संस्थाओं को किसी प्रकार का सरकारी सहयोग राशि नहीं मिलता है
प्रेस कॉन्फ्रेंस का करने उद्देश्य यही है कि आपके माध्यम से शहर के बड़े-बड़े संस्थाओं को कहना चाहते हैं कि हमारे संस्थाओं को मदद करें ताकि दिव्यांग बच्चों को मदद की जा सके।