जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय के निर्देश पर जिला अंतर्गत स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा है आयोजन
कुंडहित प्रखंड के आमलदही (जोरबहिंगा) में स्वीप के तहत फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन; अधिक से अधिक मतदान हेतु किया गया प्रेरित
_जिला अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान जागरूक_*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 02.11.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों/निकायों में स्वीप के तहत मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है।
आज इसी क्रम में कुंडहित प्रखंड के आमलदही (जोरबहिंगा) में स्वीप के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया। अंचल अधिकारी सहित अन्य के द्वारा खिलाड़ियों एवं वहां उपस्थित लोगों को पोस्टरों के जरिए मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं आगामी 20 नवम्बर को अपने अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने हेतु अपील किया गया। अंचल अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदान करना हमारा दायित्व भी है एवं यह अधिकार भी है। इसलिए 20 नवंबर को छोड़ के अपने सारे काम, सबसे पहले करें मतदान के संदेश को प्रसारित किया गया।
वहीं इसके अलावा जिले के नाला सहित अन्य प्रखंडों में बीएलओ आदि के द्वारा मतदान केंद्रों लोगों से पोस्टर पंपलेट वितरण करते हुए साथ ही ईवीएम, वीवीपैट आदि का डेमो प्रशिक्षण प्रदान करते हुए आगामी 20 नवम्बर को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु अपील किया गया।
जिला प्रशासन जामताड़ा जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो सके, इसके लिए कृत संकल्पित है।