सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, आर.ओ. ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में किया ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन, मतदान केन्द्रवार आवंटित किये गए ईवीएम
विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सम्बंधित आर.ओ द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसमें बूथ वार ईवीएम आवंटित किए गए। रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया समझाई गई ।
जिला अंतर्गत कुल 1913 मतदान केंद्रों के लिए रेंडमाइजेशन में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला, 46- पोटका, 47- जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्व, 49-जमशेदपुर पश्चिम के मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया।
रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को लेकर विस्तार से जानकारी भी दी गई।