विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत उपायुक्त कुलदीप चौधरी की मौजूदगी में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसी के नोडल पदाधिकारी संग बैठक का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिले हेतु प्रतिनियुक्त 52.चाईबासा/53.मझगांव/54.जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री वरुवूरु श्रीधर व 55.मनोहरपुर/56.चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री विवेकानंद मौर्य के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर की मौजूदगी में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसी के नोडल पदाधिकारी संग बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वन विभाग से सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावा रेलवे, आयकर विभाग, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डाकघर, कस्टम विभाग, राज्यकर संयुक्त आयुक्त कोल्हान प्रमंडल, जिला सहकारिता विभाग सहित व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा भाग लिया गया। बैठक में बताया गया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 का स्वच्छ एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है।
बैठक में व्यय प्रेक्षक द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत कोषांग व एजेंसियों द्वारा संपादित किए गए कार्यों एवं सीजर आदि से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रेक्षक द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि अग्रणी बैंक प्रबंधक चुनाव अवधि के दौरान किसी भी खाते में हो रहे असामान्य व्यवहार पर कड़ी निगरानी रखें तथा सभी गतिविधियों की जानकारी तत्काल संबंधित कोषांग को प्रेषित करें।